नवगछिया : मैट्रिक परीक्षा में रद्द किए गए सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा सोमवार को नवगछिया के सभी नो परीक्षा केंद्र परशांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त संपन्न हुई. परीक्षा में 4198 में 4123 ने परीक्षा दी, 75 अनुपस्थित रहे. नवगछिया के जीबी कॉलेज में 463 में 450 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, 13 अनुपस्थिति रहे.
इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय में 419 में 408 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, 11 अनुपस्थिति रहे. रूंगटा बालिका उच्च विद्यालय में 428 में 427 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, एक अनुपस्थिति रहे. बालभारती विद्यालय में 478 में 468 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, 10 अनुपस्थिति रहे. सावित्री पब्लिक स्कूल में 393 में 386 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, सात अनुपस्थिति रहे. प्रसिडेंसी इंटरनेशनल स्कूल में 260 में 250 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, 10 अनुपस्थिति रहे.
मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में 591 में 583 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, आठ अनुपस्थिति रहे. बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय में 763 में 752 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी,11 अनुपस्थिति रहे. श्रीलाल जी मध्य विद्यालय सिंघिया मंकन्दपुर में 403 में 399 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, चार अनुपस्थिति रहे। मैट्रिक परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
परीक्षा केंद्र पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि नवगछिया के सभी केंद्रों पर कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न हो गई है.