नवगछिया- रंगरा प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर के प्रॉपर्टी डीलर कुणाल आलोक, चिंटू उर्फ राजा के पिछले शनिवार से ही लापता है. कुणाल के लापता होने के आठ दिन बीत जाने पर भी कुछ भी पता नहीं चल पाया है. कुरसेला पुलिस लगातार अनुसंधान करते नजर आ रही है. रंगरा स्थित बुढ़िया काली मंदिर वाले लोकेशन पर भी रंगरा पुलिस अब तक कोई सुराग नहीं ढूंढ पाई है.
इसी कांड को लेकर राजद की ओर से शनिवार को जिला महासचिव संजय मंडल की अगुवाई में आपदा के जिलाध्यक्ष अशोक यादव, जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा, हिमांशु शेखर झा ने कटिहार के बरारी विधायक नीरज यादव से उनके आवास पर मुलाकात कर कुणाल के लापता कांड में सहयोग करने को कहा. विधायक नीरज यादव ने तत्काल इस मामले को लेकर कटिहार एस पी, डी आई जी एवं कुरसेला थानाध्यक्ष को फोन कर उक्त मामले के अनुसंधान में तेजी लाने को कहा. विधायक नीरज यादव ने कहा कि यदि जरूरत हुई तो सत्र के दौरान इस घटना पर विधानसभा में भी प्रश्न पूछा जाएगा.
मालूम हो कि कुणाल 11 जुलाई को कुरसेला गया था. वहां से फिर वापस रंगरा बुढ़िया काली मंदिर आया। और फिर वापस उसका मोबाइल लोकेशन कुरसेला अंचल कार्यालय के समीप स्थित रोड़ पर मिला. हलांकि 11 जुलाई की रात उसकी बाईक कुरसेला पुल व कबीर आश्रम के बीच सड़क किनारे खड़ी पाई गई। जिसे गश्ती दल ने थाने में लगाकर लगा दिया था. इधर कुणाल के बारे में कुछ पता नहीं चलने पर परिजन दिन-रात आंसू बहा रहे हैं. सबों से कुणाल की दस वर्षीय बेटी नीलिमा पूछते रहती है कि मेरे पापा घर कब आएंगे. जिसका जवाब किसी के पास नहीं है।