घर नहीं बनाने पर 15 दिन बाद बीडीओ करेंगे पैसे वापसी की कार्रवाई.
ढोलबज्जा: मंगलवार को नवगछिया बीडीओ प्रशांत कुमार ने ढोलबज्जा व खैरपुर कदवा पंचायत के विभिन्न गांवों में आवास योजना की जांच किया. जहां लाभुक पैसा तो ले लिए हैं लेकिन, अभी तक वह घर नहीं बना पाए हैं.
ऐसे लाभार्थियों पर अब प्रखंड विकास पदाधिकारी नकेल कसने की तैयारी में है. पत्रकारों से मुखातिब हुए बीडीओ ने बताया कि- ढोलबज्जा पंचायत में 253 में से 153 व खैरपुर कदवा पंचायत में 145 में से 63 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजनाओं के पैसे मिल चूके हैं. पैसा मिलने के तीन महीने के अंदर हीं लाभुकों को घर बनाना था.
लेकिन कुछ लोग 2016-17 में भी लाभ लिए बैठे हैं. सभी को नोटिस कर दी गई है. जो लाभुक अब पंद्रह दिन के अंदर घर बनाना शुरू नहीं करेंगे तो उनके ऊपर पैसे वापसी करने का विधिवत कार्यवाही कर दिया जायेगा.