प्रतिनिधि नारायणपुर – प्रखंड के बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत इमली चौक सतियारा के पास बुधवार को एक बाईक में आग लगाने का मामला प्रकाश में आया है आग लगने पर चौक पर भयभीत लोगों के बीच अफरातफरी मच गई थी प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पॉच माह से मोटरसाइकिल का किस्त जमा नहीं करने को लेकर फाइनेंसकर्मी ने मोटरसाइकिल संचालक पर किस्त जमा करने के लिए दवाब बनाया जिसपर आपस में दोनों के बीच नोकझोंक होने लगी आवेश में बाईक संचालक बाईक की पेट्रोल टंकी खोलकर तीली से आग लगा दिया जो बलाहा का बताया जा रहा है.
आग लगता देख आसपास के लोग वहां से जान बचाने के लिए भाग निकला लेकिन ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया ग्रामीणों की सुचना पर बिहपुर थाना के एएसआई राघव कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पहुंच छानबीन में जुटे थे.
मोटरसाइकिल संख्या बीआर 10 ए जी 8117 है पुलिस के लिए यह जॉच का विषय है वहीं बिहपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है पुलिस छानबीन में जुटी है जांचोपरांत कार्यवाही की जाएगी.