नवगछिया : महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर नवगछिया टाउन थाना में एसपी सुशांत कुमार सरोज ने महाशिवरात्रि कमिटी के साथ बैठक की. बैठक में एसडीपीओ दिलीप कुमार, इंस्पेक्टर मार्कंडेय सिंह, थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार, नवगछिया नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव सहित महाशिवरात्रि कमेटी के सदस्य शामिल थे.
बैठक के दौरान एसपी ने महाशिवरात्रि कमेटी के सदस्यों को कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा प्राप्त गाइडलाइन से संदर्भित आवश्यक दिशा निर्देश दिए. एसपी ने महाशिवरात्रि समिति के सदस्यों को कहा कि जुलूस निकालने को लेकर लाइसेंस लेना अनिवार्य है. इसलिए समिति के सदस्य थानाध्यक्ष से मिलकर अपना लाइसेंस निर्गत करवा लेंगे.
इसके साथ ही कोविड-19 के सभी नियमों का शत-प्रतिशत पालन करेंगे. डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. मंदिर परिसर में मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा. महाशिवरात्रि को लेकर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है. एसपी ने कहा कि मेला में कमेटी के द्वारा प्रतिनियुक्त वोलेंटियर का पूरा डिटेल थाना को उपलब्ध कराएंगे. उन्होंने लोगों को शांतिपूर्ण माहौल में महाशिवरात्रि का त्यौहार मनाने की अपील की है.