नवगछिया : नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को अग्निशमन विभाग के द्वारा बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तहत मॉक ड्रिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में अग्निशमन विभाग के एसआई रंजन कुमार सिंह, एएसआई शंभू कुमार सिंह, कांस्टेबल सुरेंद्र पासवान, धीरज कुमार, मोहन कुमार, जयप्रकाश कुमार राम एवं राजेश यादव ने विद्यालय में उपस्थित छात्र.
छात्राओं को आग से बचने के लिए क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए इसके बारे में जानकारी दी. पदाधिकारियों ने इस कार्यक्रम में कहीं भी आग लगने की स्थिति में उसे कैसे बुझाय जाए या फिर भयावह स्थिति होने पर तत्काल इससे कैसे बचें की जानकारी दी गई एवं उसका मॉक ड्रिल करके भी छात्र छात्राओं को दिखाया गया. अग्निशमन विभाग के पदाधिकारियों ने कहा कि गर्मी का मौसम की शुरुआत हो चुकी है.
पछुआ हवा चल रही है ऐसे में ज्यादातर गांवों में अगलगी की घटनाएं होने की संभावना होती है. आग से हमारे घर खेत खलिहान एवं जानमाल की भारी क्षति पहुंचने की संभावना रहती है. ऐसी स्थिति में हम लोगों की सावधानी बर्बादी को रोक सकता है. इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक.
रामकुमार साहू प्राचार्य जरीन बहाव एवं अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. मौके पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक मौजूद थे.