गोपालपुर – काफी जद्दोजहद के बाद जल संसाधन विभाग द्वारा जहान्वी चौक से इस्माइलपुर तक तटबंध निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया गया. जिससे इस्माइलपुर प्रखंडवासियों सहित गोपालपुर व रंगरा प्रखंड के लोगों में खुशी की लहर दौडी थी कि अब बाढ से निजात मिल जायेगा. परन्तु विभागीय अभियंताओं की मिलीभगत से ठेकेदार द्वारा घटिया तटबंध निर्माण किया जा रहा है. मिट्टी के बदले बालू से तटबंध का निर्माण धडल्ले से किया जा रहा.
बालू से तटबंध निर्माण करवाये जाने की शिकायत ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी ई अखिलेश कुमार से किया. उन्होंने कार्यापालक अभियंता को ततकाल बालू को हटा कर नये सिरे से मानक के अनुसार तटबंध निर्माण करने का निर्देश दिया. कटाव निरोधी कार्य की निगरानी व गुणवत्ता की जाँच करने समय समय पर जल संसाधन विभाग की उच्चस्तरीय टीम जाँच को आती है.
उक्त टीम सेवा निवृत मुख्य अभियंता के नेतृत्व में अनुवीक्षण करने आती है. परन्तु अभी तक किसी भी वरीय अभियंताओं ने तटबंध के निर्माण कार्य को देखने भी मुनासिब नहीं समझा है. जिससे इस्माइलपुर प्रखंडवासियों को पुनः बाढ की आहट ने सशंकित कर दिया है.