बिहपुर झंडापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के बगल स्थित बासुकी मूढ़ी मील में पुलिस पदाधिकारियों ने छापेमारी कर जन वितरण प्रणाली का 442क्विंटल खाद्यान्न अनाज चावल और गेहूं बरामद कर लिया है. बरामद खाद्यान्न में 285 क्विंटल चावल और 157 क्विंटल गेहूं है.
इस बाबत जब खरीक आपूर्ति पदाधिकारी अजीत कुमार ने मील मालिक से खाद्यान्न से संबंधित पेपर और खरीद पर्ची की मांग की तो मील मालिक कोई भी दस्तावेज और पर्ची नहीं दिखा सके.पर्ची नहीं मिलने से अनाज की कालाबाजारी की बात पुष्ट हो गयी. इस संदर्भ में झंडापुर थाना में खरीक एमओ के बयान पर जन वितरण प्रणाली की अनाज की कालाबाजारी करने की प्राथमिकी दर्ज करायी गई है.
बड़ी पदाधिकारियों को इस संदर्भ में जानकारी मिली थी कि तकरीबन 450 क्विंटल जन वितरण प्रणाली की अनाज की कालाबाजारी कर बिचौलिया मूढ़ी मील में बेचा जा रहा है. वरीय पदाधिकारियों
द्वारा गठित पुलिस टीम ने संयुक्त छापेमारी कर झंडापुर थाना क्षेत्र के बासुकी मील से रंगे हाथ खाद्यान्न को बरामद कर लिया.
मौके पर पुलिस ने 4 पिकअप वाहन को बरामद कर खगड़िया के गोगरी निवासी चालक प्रकाश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है..पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि 285 क्विंटल चावल और 157 क्विंटल गेहूं को कालाबाजारी करने के आरोप में मूढ़ी मील से बरामद कर लिया गया है. चार वाहन और चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.