रंगरा – पूर्णियां से भागलपुर जाने क्रम में सीएस उमेश शर्मा ने शनिवार को देर शाम रंगरा सीएचसी का औचक निरीक्षण किया है. निरीक्षण के क्रम में सीएचसी में चिकित्सक के साथ सभी कर्मियों की उपस्थिति देखी गयी. सीएस श्री शर्मा ने साफ सफाई का जायजा लिया और रंगरा सीएचसी के बारे में विस्तार से जानकारी भी ली.
सीएस ने कहा कि रोगियों को पीएचसी में किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो, प्रत्येक कर्मी इसका सदैव ध्यान रखें. सीएस ने कहा कि कोई भी कर्मी अगर भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाएंगे, अपनी ड्यूटी के प्रति लापरवाह दिखेंगे तो ऐसे कर्मियों पर अवश्य ही कार्रवाई की जाएगी. सीएसके औचक निरीक्षण के समय प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन, स्वास्थ्य प्रबंधक श्वेता कुमारी समेत अस्पताल के सभी कर्मियों की मौजूदगी देखी गयी.