बिहपुर – प्रखंड के मिल्की गांव में सैय्यदना हजरत दाता मंगन शाह रहमतुल्ला अलैह के सालाना उर्स-ए-पाक की तैयारियों में उर्स इंतेजामिया कमेटी जुट गया है.बताया गया कि चांद के दृष्टिगोचर होने पर 30 या 31 मार्च से दाता का उर्स शुरू होगा .रविवार को दाता के मजार प्रांगण में उर्स इंतेजामिया कमेटी की बैठक हुई.बैठक में निर्णय लिया गया कि उर्स के दौरान कोरोना को लेकर जारी सरकारी गाईडलाईन का पूरा पालन होगा.
वहीं दाता के उर्स में आने वाले जायरीनों के ठहरने,वाहन लगाने,रोशनी,सुरक्षा समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई. इस बैठक की अध्यक्षता व संचालन नायब सदर मो.ईरफान आलम ने किया. मौके पर नायब सदर मु.अबुल हसन, संयुक्त सचिव अशद राही, उप सचिव शहाबुद्दीन, कोषाध्यक्ष शाह वकील, उप कोषाध्यक्ष मु कासीम अली के अलावा ग्यास खलीफा, शाह गुलशन, फैयाज आलम, मो.इसराईल, मु.साहेब, तबरेज आलम, फुरकान,
वकील शर्मा, हौलू बाबू, रेहान व जावेद आदि की मौजूद थे. बता दें कि मुसलमान सूफी संत सैय्यदना हजरत दाता मंगन शाह के इस मजार पर आज भी पहली चादरपोशी बिहपुर के हिंदू कायस्थ्य स्व लाल बिहारी मजूमदार के वंशज के द्वारा परंमपरानुसार की जाती है. इस उर्स में राज्य के अन्य जिलों के अलावा देश के अन्य कई राज्यों से भी बड़ी संख्या में जायरीन पहुंचते हैं.