नवगछिया : नवगछिया नगर पंचायत में सोमवार को सैरत बंदोबस्ती को लेकर खुली डाक का आयोजन किया गया. खुली डाक में नवगछिया नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सुमन, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रीति कुमारी, उपाध्यक्ष अभिषेक रमन उर्फ टीएन यादव, अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव नवगछिया थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार सहित अन्य की मौजूदगी में डाक की प्रक्रिया हुई.
डाक में शामिल हुए लोग में पंकज कुमार यादव एवं अरविंद यादव ने नवगछिया बस स्टैंड का पर्चा भरा था. जिसमें की नगर पंचायत द्वारा 31 लाख 90 हजार का डाक दिया गया. जिसमें पंकज यादव एवं अरविंद यादव में बोली को आगे बढ़ाया और पंकज यादव ने 31 लाख 95 हजार पांच सौ रुपए से नवगछिया बस स्टैंड के डाक को अपने नाम कर लिया. वही नवगछिया शौचालय बंदोबस्ती 138550 से बोली लगी.
जिसमें शामिल हुए चंदन कुमार, अरविंद कुमार एवं संजय कुमार सुमन इन तीनों में डाक में बोली लागई. जिसमें सबसे अधिक डाक की बोली अरविंद कुमार ने 140600 की लगाई और नवगछिया शौचालय बंदोबस्ती को अपने नाम कर लिया. जबकि नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि मांस हाट, कृषि भूमि, एवं हार्डिंग की बंदोबस्ती में किसी ने भाग नहीं लिया. जिसके कारण इसकी बंदोबस्ती नहीं हुई.