नवगछिया : नवगछिया एसडीओ अखिलेश कुमार एवं एसडीपीओ दिलीप कुमार ने शुक्रवार की संध्या समय नवगछिया बाजार का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने शहर की नई ट्रैफिक व्यवस्था एवं सब्जी मंडी को देखा. इस दौरान उन्होंने स्टेशन रोड के मुख्य सड़क के किनारे एक सब्जी दुकान लगा पाया. जिसे दोनो पदाधिकारी ने तत्काल थानाध्यक्ष नवगछिया शैलेश कुमार को जब्त करने का निर्देश दिया.
पुलिस ने तत्काल सब्जी विक्रेता के ठेला को जब्त कर लिया. इस दौरान उन्होंने शहर के नो एंट्री जॉन में चल रहे तीन टोटो को चलते हुए पाया. उक्त तीनों टोटो को भी तत्काल जब्त कर थाना भेजा गया. एसडीओ अखिलेश कुमार ने कहा कि शहर में सड़क को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए नई सब्जी मंडी बनाई गई है.
उक्त मंडी में ही सब्जी विक्रेता अपनी सब्जी बेचेंगे. इसके अलावा जो अस्थाई दुकानदार है वे शहर के बाहर ही मक्खातकिया या फिर मंकन्दपुर चौक की तरफ ही सब्जी बेचेंगे.
उन्होंने टोटो चालको को भी अपने निर्धारित रूट में ही टोटो संचालित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि शहर के नो एंट्री हिस्से में टोटो के संचालन होने पर जुर्माना किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जब्त किए गए टोटो एवं सब्जी दुकानदार पर जुर्माना की कार्रवाई की जा रही है.