रंगरा – मध्य विद्यालय भवानीपुर गांव में अग्निशमन विभाग के कर्मी द्वारा वर्ग 01 – 08 के छात्र छत्राओं शिक्षक शिक्षिकाओं एवं रसोंईया और सहायक को प्राकृतिक और मानवनिर्मित आपदा से बचाव करने की विस्तार से जानकारी दी गयी. मौके पर मॉक ड्रील करके बताया कि आपदा की विभिन्न स्थितियों से कैसे बचाव करना है.
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंदशेखर मंडल, वरीय शिक्षक नवीन कुमार, मुरारी कुमार शर्मा, सोनू कुमार, प्रमोद पासवान, संजय कुमार, निर्मला कुमारी, शबनम कुमारी, रंजन कुमारी, नंदन कुमार आदि अन्य भी मौजूद थे.