गोपालपुर – जिला स्वास्थ्य समिति (यक्ष्मा) के निर्देश पर सीएचसी गोपालपुर में राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम का प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुधांशु कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक आतिश कुमार राय व केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक कमलेश कुमार ने दीप जलाकर संयुक्त रूप से किया.
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुधांशु कुमार ने बताया कि 2025 तक टीवी रोग को जड से समाप्त करने की योजना भारत सरकार द्वारा बनाई गई है. 24 मार्च को सीएचसी में बलगम जाँच शिविर लगा कर किया जायेगा. उन्होंने बताया कि टीवी के मरीजों को मुफ्त दवा, छह महीने तक पाँच सौ रुपये की दर से पोषण राशि तथा टीवी मरीजों को नियमित दवा खिलाने पर प्रति मरीज आशा कार्यकर्त्ताओं व डॉट प्रोवाइडरों को एक हजार रुपये दिये जाते हैं.
मौके पर डब्लू एचओ के मोनिटर प्रशांत कुमार, टीवी सुुपरवाइजर राकेश कुमार, बीआरपी भवेश कुमार, कालाजर के ब्लॉक कॉडिनेटर सुमंत कुमार सिंह ,एलटी आशीष चौधरी व बडी संख्या में आशा कार्यकर्त्ताओं की मौजूदगी देखी गई.