नवगछिया – बिहपुर विधानसभा के विधायक इंजीनियर कुमार शैलेंद्र ने विधानसभा में प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट कुशल युवा कार्यक्रम में घोटाले का आरोप लगाया है. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने सदस्यों की मांग पर विधानसभा कमेटी से जांच कराने का फैसला लिया है. विधायक के सदन में ध्यानाकर्षण में पूछे गए सवाल पर स्पीकर विजय सिन्हा ने कमिटी भी गठित कर दी है.
बहरहाल, मामला यह है कि ध्यानाकर्षण के माध्यम से बीजेपी विधायक ई कुमार शैलेंद्र ने सरकार से जानना चाहा की महाराष्ट्र की कंपनी को 2016 में ही रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल बनाना था. लेकिन उक्त कंपनी ने 2020 में पोर्टल तैयार किया और इस 3 साल के दौरान कंपनी को बड़ी राशि भुगतान की गई.
मामले पर कुमार शैलेंद्र का कहना है कि मंत्री जिवेश मिश्रा ने भी गड़बड़ी मानी है. और अब तो विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा की समिति बना दी है तो दूध का दूध और पानी का पानी जल्द हो जाएगा.