नवगछिया – बिहपुर के भ्रमरपुर गांव के निवासी लेखक आकाश गोस्वामी द्वारा लिखित ‘मैं क्या लिखूँ’ नाम से प्रकाशित एक पुस्तक का विमोचन नवगछिया के पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने किया. उन्होंने साहित्य के क्षेत्र में नवगछिया के बढ़ते कदम की पुरज़ोर प्रशंसा की और साथ ही पुस्तक के लेखक आकाश गोस्वामी को उज्ज्वल भविष्य की कामना दी. आकाश गोस्वामी मूल रूप से भ्रमरपुर गाँव के निवासी है. उन्होंने मात्र 18 वर्ष की उम्र में पुस्तक लिखकर अपने गाँव एवं प्रान्त का नाम विश्व पटल पर रखा है.
उन्होंने अपनी मेहनत का श्रेय अपने परिवार को दिया है. इस पुस्तक को अंतरराष्ट्रीय प्रकाशन संस्था पोएट्री वर्ल्ड ओआरजी ने प्रकाशित किया है. एवं यह पुस्तक अमेजोन, फ्लिपकार्ट एवं गूगल प्ले बुक्स पर उपलब्ध है और लोग इसे खूब प्यार दे रहे हैं.