नवगछिया – विश्व जल दिवस पर रूलर वाटर सोसायटी के कार्यालय में एक गोष्ठी का आयोजन अध्यक्ष ज्योत्स्ना झा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. मौके पर तिलकामांझी विश्वविद्यालय के रसायनशास्त्र विभाग के डॉ अशोक कुमार झा ने कहा कि आज के समय वही देश सबसे अधिक सुरक्षित और मूल्यवान है जिसके पास साफ और स्वच्छ जल सबसे अधिक है. इसलिये प्रत्येक जिम्मेदार नागरिक को पानी का प्रत्येक बूंद बचाना चाहिये.
इस अवसर पर श्री झा सहित कई वक्ताओं ने खिरनई नदी की मौजूदा स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान में इस नदी में कचरे का प्रवाह करने से इसके अस्तित्व पर संकट उत्तपन्न हो गया है और जल विषैला हो गया है. भविष्य में इससे महामारी की भी आशंका है. ऐसी स्थिति में इस नदी की अविरलता के लिये सक्षम लोगों को पहल करना चाहिये. बैठक में प्रो बिंदेश्वरी मंडल, संस्थापक सदस्य डॉ अशोक कुमार झा, सदस्य मो रिजवान अली, मनोज कुमार, डॉ उषा शर्मा, प्रो विभांशु मंडल की भी उपस्थिति देखी गयी.