


ढोलबज्जा : मवि खैरपुर कदवा समीप पीपल के पेड़ पर एक गरूड़ का बच्चा गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गए. ग्रामीणों द्वारा सूचना डॉ नगीना राय को दिया गया. जहां गरूड़ सेवियर राजीव कुमार ने मौके पर पहुंच कर घायल गरूड़ को उठाकर घर ला कर प्राथमिक उपचार किया. राजीव ने बताया कि- गरूड़ का बायां पैर व पंख टूट गया है. उन्होंने बेहतर इलाज के लिए गरूड़ को सुंदरवन भागलपुर पहुंचा दिया है.
