नवगछिया – नवगछिया पीएचसी समेत प्रखंड के सहूपरवत्ता, ढोलबज्जा, जमुनिया के अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्रों में पेंशनरों का वैक्सिनेशन शुरू हो गया है. सुबह नवगछिया पीएचसी में वैक्सिनेशन अभियान का उद्घाटन नवगछिया के बीडीओ प्रशांत कुमार और पीएचसी प्रभारी डॉ वरुण कुमार ने फीता काट कर किया है. जानकारी मिली है कि सोमवार को सभी व्यक्ति नेशन सेंटरों पर कुल 220 पेंशनरों का वैक्सीनेशन किया गया है.
नवगछिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान से एक और जहां पेंशनरों का टीकाकरण हो जाएगा दूसरी तरफ पेंशनरों के लाइफ सर्टिफिकेट का नवीनीकरण भी हो जाएगा. इसलिए प्रत्येक पेंशनरों को इस अभियान के तहत टीकाकरण अवश्य करवाना चाहिए.
वैक्सीनेशन में डॉ ज्योत्सना कुमारी, कोविड नोडल पदाधिकारी डॉ बी दास, दंत चिकित्सक डॉ विनय कुमार, डॉ रश्मि, राजीव कुमार, विनय कुमार, सुनीता कुमारी, स्वाति संगम, शारदा पासवान, सुशील रानी, डॉ संजय, मो बहाव, वृंदावन पोद्दार समेत अन्य कर्मी में मौजूद थे.