बिहपुर – मानस सत्संग सद्भावना समिति अमरपुर के तत्वावधान में चल रहे ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन सुबह के सत्र में नारद बाबा ने सुंदरकांड पाठ को पूरा किया. दूसरे सत्र में आस्था कुमारी ने प्रवचन किया. अपने प्रवचन में आस्था कुमारी ने हनुमान जी के चरित्र का चित्रण किया और मानव को हनुमान जी के चरित्र से सीख लेने की सलाह दी.
पवन व्यास ने अपने प्रवचन में कहा कि काम क्रोध लोभ मोह यह सब नर्क के द्वार हैं. अतः एक सतचरित्र मानव को इससे बचना चाहिए. इस अवसर पर मंजरी लक्ष्मी और राम विनोद व्यास ने भी अपने प्रवचन के माध्यम से लोगों को राम कथा का श्रवण कराया.