बिहार विशेष सशस्त्र पूलिस विधेयक 2021 से कहीं भी आम जनता को परेशानी नहीं है. इस बिल में बीएमपी का नाम बदला गया है और उन्हें औद्योगिक प्रतिष्ठान, महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल, हवाई अड्डों, रेलवे और मेट्रो स्टेशन पर बिना किसी वारंट के तलाशी लेने और संदिग्धों को गिरफ्तार करने का अधिकार दिया गया है.
नवगछिया संगठन जिला जदयू के मुख्य प्रवक्ता रवि कुमार ने तेजस्वी यादव पर अपने ही समर्थकों को गुमराह करने का आरोप लगाया है. रवि कुमार ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष भ्रम फैला कर सदन और सड़क पर अराजकता फैला रहे हैं. राजद के विधायकों और समर्थकों को विधेयक को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं है.