- लोगों का चलना हुआ दूभर
नवगछिया – शनिवार देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश में नवगछिया के कई सड़क पूरी तरह से जलमग्न और कीचड़ में हो गए जिससे आम लोगों का चलना दूभर हो गया. नवगछिया के राजेन्द्र कॉलोनी वार्ड नंबर 5 में चंदन कुमार के किराना दुकान से लेकर रामकुमार सिंह के घर तक सड़क चलने लायक नहीं रह गई है. जानकारी मिली है कि यहां पर नाला निर्माण में की गई तकनीकी खामी के कारण यहां जल निकास का कोई स्रोत नहीं बचा है जिसके कारण हल्की बारिश में भी करीब 100 मीटर तक सड़क कीचड़मय हो जाता है.
दुकानदार चंदन ने बताया कि रोजाना दश राहगीर यहां पर गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं. नवगछिया राष्ट्रीय राजमार्ग से लक्ष्मीपुर होते हुए इस्माइलपुर जाने वाली सड़क भाजपा के जिला कार्यालय तक करीब आधे किलोमीटर चलने लायक नहीं रह गया है. इतनी दूरी तक रोजाना लोग हादसे के शिकार होते हैं तो कई वाहन कीचड़ में फंस जा रहे हैं. भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल ने कहा कि जल्द से जल्द सड़क निर्माण करवाने के लिये वे पहल कर रहे हैं. जल्द ही लोगों को धरातल पर कार्य दिखने लगेगा.
मकंदपुर से नवगछिया शहर आने वाली मुख्य सकड़ भी इन दिनों पोखर के शक्ल में तब्दील हो गया है. जदयू अल्पसंख्यक सेल के जिला अध्यक्ष शाहिद रजा ने कहा कि निश्चित रूप से इन दिनों उक्त सड़क की हालत चिंताजनक है वह जल्द ही इस मामले से संबंधित विभाग के मंत्रालय को अवगत कराएंगे और सड़क मरम्मत करने की मांग करेंगे. दूसरी तरफ नवगछिया स्टेशन आने के लिए संपर्क पथ पर भी जलजमाव की स्थिति का सामना लोगों को करना पड़ रहा है.