रंगरा – कोविड-19 के कारण करीब एक वर्ष तक विद्यालयों में पठन पाठन स्थगित रहने के कारण बच्चों के लर्निंग लॉस को तीन माह में रिकवर करने का प्लान है. इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा कैचअप कोर्स करवाने का प्लान है. सर्वप्रथम इसके लिये शिक्षकों को तैयार किया जाएगा. रंगरा में गुरुवार को करीब 300 शिक्षकों को कैच अप कोर्स तरह प्रशिक्षण देने के लिये दो दिवसीय प्रशिक्षण कोर्स समारोह पूर्वक प्रारंभ कर दिया गया है.
समारोह का उद्घाटन फीता काट कर और दीपप्रज्ज्वलन कर किया गया. मौके पर वरीय साधनसेवी मुकेश मंडल ने कहा कि एक अप्रैल से शुरू होने वाले नए शैक्षणिक सत्र के शुरूआती तीन माह पिछली कक्षाओं के कोर्स मैटेरियल को पढ़ाया जाएगा और शेष नौ माह वर्तमान कक्षा के पाठ्यक्रम को पढ़ाया जाएगा.
इस अवसर पर वरीय प्रखंड साधन सेवी रंगरा चौक मुकेश मंडल, संकुल समन्वयक प्रवीण प्रभाकर, संचालक सुधीर पासवान, प्रशिक्षक शम्स तबरेज, नईम उल हसन, राजेश कुमार प्रसाद सिंह, नम्रता मिश्रा, गुड़िया कुमारी, राकेश कुमार, रुपेश कुमार, पुष्कर कुमार, संजय कुमार सिंह मौजूद थे.