नारायणपुर – प्रखंड में पॉच स्थानों पर 40-40 शिक्षकों का दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण केचप कोर्स प्रारंभ किया गया वरीय बीआरपी मिथिलेश कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य पुराने शैक्षणिक सत्र के कक्षा स्तर अधिगम को प्राप्त कराने के लिए केचप कोर्स प्रारंभ किया गया है प्राप्त करने के बाद शिक्षक अपने अपने विद्यालयों में साठ दिनों तक छात्रों को पढ़ाएंगे ताकि कोरोना काल में जो पढ़ाई बाधित हुई है
उसे पूरा किया जा सके.कुल 330 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा मध्य विद्यालय चकरामी संकुल में वरीय बीआरपी मिथिलेश कुमार,संकुल समन्वयक जितेंद्र सिंह, संकुल संचालक राजीव रंजन, जयशंकर ठाकुर,संजय झा ने द्विप प्रज्वलित कर इस प्रशिक्षण का शुभारंभ किया साथ ही बताया की कन्या मध्य विद्यालय मधुरापुर संकुल में अभिमन्यु गोस्वामी,दिलीप कुमार,ज्योतिष कुमार के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है
मध्य विद्यालय चकरामी संकुल में राजीव रंजन,संजय झा एवं संजय साह ने प्रशिक्षण दिया. मध्य विद्यालय रायपुर में मुकेश पासवान, चंदन कुमार, चंदन किशोर थे.बीआरसी नारायणपुर में महेश्वर केसरी,राजेश कुमार,कृष्ण कुमार प्रशिक्षक थे.उच्च विद्यालय नारायणपुर में प्रवीण कुमार,चंद्रशेखर रमन प्रशिक्षक थे.