


नवगछिया – खरीक के कठैला निवासी अमरजीत कुमार ने खरीक के सीओ पर बदसलूकी करने का आरोप लगाते हुए लिखित आवेदन देकर भागलपुर के जिलाधिकारी और डीआईजी से शिकायत की है. अमरजीत कुमार का आरोप है कि दस मार्च को उन्होंने अपनी माता जी का जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन दिया था. जिसे अंचलाधिकारी द्वारा खारिज कर दिया गया.

जब उन्होंने अंचलाधिकारी से पूछा कि आवेदन खारिज करने का कारण क्या है और कारण को मेरे आवेदन प्रपत्र में अंकित कर दिया जाय तो अंचलाधिकारी ने बदसलूकी शुरू कर दी. अमरजीत ने कहा कि अंचलाधिकारी ने उन्हें गार्ड से धक्के मार कर बाहर निकलवा देने और प्राथमिकी तक कर दिए जाने की धमकी दे दी. अमरजीत ने मामले में कानूनी कार्रवाई करने की मांग वरीय पदाधिकारियों से की है.
