अपनी अनोखी परंपरा बेटियों के जन्म लेने पर फलदार पौधे लगाने व ढोल -नगाडे बजा कर खुशियाँ मनाने के लिये राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित आदर्श ग्राम धरहरा की बेटी रुचि रानी ने इंटर आर्टस की परीक्षा में जिले में दूसरा स्थान पाकर पुन: धरहरा को गौरवान्वित किया है. रुचि रानी अपने माता -पिता की बड़ी संतान है. माँ वन्दना सिंह गृहिणी है तो पिता राकेश सिंह खेती बारी किया करते हैं. स्नातक पिता के कुशल संरक्षण में रुचि रानी ने अपनी पढाई कर मैट्रिक प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया था.
रुचि रानी की इस उपलब्धि से धरहरा वासी फूले नहीं समा रहे है. रुचि एसबीसी हाई स्कूल लत्तीपाकर धरहरा की छात्रा है वही परिणाम के बाद विद्यालय परिवार ने भी रुचि को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है ।