बिहपुर- दाता मांगन शाह रहमतुल्ला अलेह उर्स मेला शुरु हो गया है . क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से जायरिनों का ताता लग रहा है. मौके पर बिहपुर सीएचसी स्वास्थ्य केंद्र का कैप भी लगाया गया है. स्वास्थ्य केंद्र के वीसीएम शमसाद आलम ने बताया कि कुल 64 जायरिनों ने कोरोना जांच भी करवाया. वहीं नवगछिया एसडीपीओ दीलिप कुमार ने मैले का निरक्षण भी किया.
कौमी एकता का प्रतीक का हजरत सैयदना दाता मंगनशाह की मजार कौमी एकता का प्रतीक है. यहां हर साल दोनों समुदाय के लोग मिलजुल कर बाहर से आने बाले जायरीनो की सेवा करते हैं. बिहपुर के कर्रार खॉ, देवाषिश कुमार, चंद्रकांत चौधरी, उतम कुमार, शाकिब आलम, मुमताज आलम का कहना है कि इस मेले को सरकार राज्य स्तरीय दरजा दें यहॉ पर स्थाई यात्री शेड, बजू खाना, पेय जल, शौचालय, असनान गृह, की व्यवस्था की जाए. ताकि आने बाले जायरीनों को कोई दिक्कत न हो.