5
(1)

बिहपुर – प्रखंड के मिलकी गॉव स्थित हजरत सैयदना दाता मंगनशाह रहमतुल्लाह अलैह के उर्स का इतिहास करीब दो सौ वर्ष पुराना है यहॉ हर साल लाखो लोग की संख्या में जायरीन व अकीदतमंद दाता की जीयारत व चादर पोशी करने आते हैं इस बार 30 मार्च को शुरू हुए दाता के सालाना उर्स ए पाक के पहली चादर पोशी हिन्दू कायस्थ परिवार के उज्जवल कुमार दास के परिवार से चादर पोशी की गई.

In front of M A M College Naugachia

वही चादर पोशी बिहार अंचलाधिकारी के द्वारा किया गया .करीब पॉच हजार जायरीनों ने दाता की चादर पोशी एव एक लाख लोगो ने दाता की जियारत की. दाता मंगनशाह के उर्स में पहुँच ने बाले जायरीनों में सभी धर्मो के लोग सामिल है. उर्स ए पाक में इसबार खानका ए आलिया फरीदिया मोहब्बतिया की ओर से सज्जादा नशीं हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी एवं नायव सज्जादा नशीं हजरत मौलाना दाता मंगनशाह की चादर पोशी की गयी.

सज्जादा नशीं ने बताया कि खानका की ओर से लगातार 145 वें वर्ष दाता की चादर पोशी की गयी हैं आगे इनहोंने कहा कि दाता के दरबार में जो भी लोग सच्चे मन से मांगते है उनकी मुराद पुरी होती है मौके पर कर्रार खॉ, जावेद खॉ आदि मुरीदीन जायरीन सामिल थे इधर दाता के उर्स में जायरीनों का आने का सिलसिला जारी है सभी लोग मेले का आनंद उठा रहे हैं . वही कोरोना गाइडलाइन का भी उल्लंघन किया जा रहा. सोशल डिस्टेंसिग का पालन रत्ती भर नहीं किया जा रहा है. झुले वाले पर कमीटी का कोई ध्यान नहीं है जो महामारी को दावत दे रही हैं.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: