नवगछिया : परम पूज्य तपोमूर्ति ब्रह्मलीन स्वामी सीताराम शरण जी महाराज के पावन वार्षिकोत्सव पर गुरुवार को नवगछिया के घाट ठाकुरबारी मंदिर में महंत सिया शरण जी महाराज के सानिध्य में अखंड रामचरितमानस का पाठ वैदिक धार्मिक अनुष्ठान आरंभ किया गया. इसके साथ में राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के द्वारा नवगछिया के चैती दुर्गा मंदिर में भी राम चरित्र मानस पाठ का आयोजन किया गया
. कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि उनके अमृतवाणी को अपने जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है. जिससे मानव मात्र का कल्याण संभव हो सकेगा. इस मौके पर महंथ वैदेही शरण महाविद्यालय के प्रोफेसर सुरेंद्र नाथ मिश्र, सुभाष पांडे, नीरज शर्मा, नंदलाल तिवारी, शंभू कुमार, पवन झा सहित नवगछिया राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे.