नवगछिया : नवगछिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम आरंभ किया गया। टीकाकरण शिविर का उद्घाटन नवगछिया व्यवहार न्यायालय के न्यायिक पदाधिकारी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय अमिताभ चौधरी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम नरेंद्र पाल सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय अखौरी अभिषेक सहाय, एसपी सुशांत कुमार सरोज, पीएचसी प्रभारी डॉ बरूण कुमार ने संयुक्त रूप से किया
. इस दौरान सभी न्यायिक पदाधिकारियों ने कोविड-19 का टीका भी लिया शिविर में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज की पत्नी नीतू सिंह ने भी अपना टीकाकरण करवाया. डॉ बरुण कुमार ने बताया कि शिविर के प्रथम दिन कुल 560 लोगों ने कोविड 19 का टिका लिया है.
उन्होंने कहा कि टीकाकरण अधिक से अधिक लोगों का हो सके इसको लेकर तेतरी पंचायत के बिहार सरकार भवन स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में भी टीकाकरण किया गया. यहां पर कुल 120 लोगों का टीकाकरण हुआ है. उन्होंने शिक्षक एवं अभिभावकों से शिविर में आकर अपना टीकाकरण कराने की अपील की है.