भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र के मायागंज निवासी और लघु जल संसाधन विभाग बांका में लिपिक पद पर कार्यरत संजय यादव कि पुलिस कस्टडी में मौत के बाद जहां लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है, वहीं विपक्षी पार्टियों ने पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ गोलबंद होने लगे हैं, विपक्षी पार्टियों का शिष्टमंडल भागलपुर प्रक्षेत्र के डीआईजी सुजीत कुमार से मिला और पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ उन्हें लिखित आवेदन सौंपा,
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष परवेज जमाल और राजद जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव के नेतृत्व में भाकपा माले सहित कई विपक्षी पार्टियों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने डीआईजी से मिलकर ज्ञापन सौंपा, दिए गए आवेदन में कहा गया है कि जब उनका शिष्टमंडल पीड़ित परिवार से मिला तो प्रत्यक्षदर्शियों ने जो बातें बताई वह दिल दहला देने वाली है,
पुलिस बर्बरता के साथ सिंचाई कर्मी संजय यादव के गले में पड़े गमछे के सहारे खींचते हुए मारपीट कर थाना ले गई। जिससे थाना के अंदर संजय यादव के हालत खराब हो गई है और उसके बाद उसकी मौत हो गई, दिए गए आवेदन में यह भी कहा गया है कि क्यों बिना महिला पुलिस बल के महिलाओं पर पुरुष पुलिस द्वारा लाठी बरसाई गई, शिष्ट मंडल की बातें को भागलपुर के डीआईजी सुजीत कुमार ने सहानुभूति पूर्वक सुना और उचित कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिलाया.