भागलपुर एसएम कॉलेज की साइंस की छात्राओं ने कॉलेज में जमकर हंगामा किया। दरअसल इंटर प्रायोगिक परीक्षा में फिजिक्स सब्जैक्ट में 40 से अधिक छात्राओं को फेल कर दिया गया है। छात्राओं ने कॉलेज में पहले हंगामा किया फिर प्राचार्य का घेराव करते हुए प्राचार्य कार्यालय के सामने ही धरने पर बैठ गए। छात्राओं का कहना है की इसमें से कई लड़कियां मार्क्स में फर्स्ट डिवीजन है पर प्रायोगिक परीक्षा में कॉलेज की तरफ से उन्हें फेल कर दिया गया है।
छात्राओं ने यह भी आरोप लगाया की कॉलेज की तरफ से प्रायोगिक परीक्षा के लिए पैसे मांगे जा रहे थे नहीं देने पर उन्हें फेल कर दिया गया। इस दौरान कई छात्राओं ने कहा की अगर उनकी कॉपी को पुनः जांचा नहीं गया तो वो कॉलेज में ही आत्महत्या कर लेंगी। इस दौरान एक छात्रा घबराहट के कारण कॉलेज में ही बेहोस हो गई। वहीँ कॉलेज के प्राचार्य का कहना है की छात्राओं से लिखित शिकायत लेकर छात्राओं को न्याय दिलाने की कोशिश की जाएगी।