गोपालपुर – बीडीओ वीणा कुमारी चौधरी ने शनिवार को अपने वेश्म में आवास सहायकों व पर्यवेक्षक ज्वाला कुमार के साथ बैठक आयोजित कर पीएम आवास योजना के तहत शत प्रतिशत आवास निर्माण करवाने का सख्त निर्देश दिया. बीडीओ ने आवास योजना के तहत राशि का उठाव कर आवास नहीं बनाने वाले लाभुकों को चिन्हित कर ततकाल नोटिस देने का निर्देश दिया.
उन्होंने हर हाल में 15 अप्रैल तक लक्ष्य के अनुरूप आवास के निर्माण कार्य को पूरा कराने का निर्देश दिया. मिली जानकारी के प्रथम किश्त की राशि चालीस हजार रुपये तीन हजार आठ सौ सतहत्तर लाभुकों को दिया गया. परन्तु एक हजार नौ सौ चौरासी लाभुकों के आवास अब तक अधूरे हैं. लाल नोटिस के बावजूद आवास नहीं बनाने वाले लाभुकों पर नीलाम पत्रवाद दायर कर राशि की वसूली की जायेगी.