बिहार में आईसोलेशन सेंटर में रहने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों के भोजन को लेकर पूर्व में निर्धारित राशि में 75 रुपये की बढ़ोतरी की गई और इसे प्रतिदिन प्रतिव्यक्ति 175 रुपये कर दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के निर्देश पर विभाग के प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत ने संक्रमितों के भोजन मद की राशि में बढ़ोतरी करने का निर्देश जारी कर दिया। सभी जिलों के जिलाधिकारी व सिविल सर्जन को दिए गए निर्देश में कुमावत ने कहा कि 100 रुपये में मरीजों को गुणवत्तापूर्ण और पौष्टिक पथ्य (भोजन) देने में कठिनाई हो रही थी इसलिए इसे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
जानकारी के अनुसार अलग अलग सेंटरों पर समय पर कहना नही देने, बासी व खराब खाना देने की शिकायतें भी मिल रही थी। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी निर्देश में कहा गया कि संक्रमितों के लिए आईसोलेशन सेंटर में साफ सफाई, सुरक्षा के साथ ही गुणवत्तापूर्ण भोजन की भी व्यवस्था की जाए।
चाय, नाश्ता और भोजन के लिए समय निर्धारित
स्वास्थ्य विभाग ने इसके साथ ही दिन भर में 5 अलग अलग समय पर चाय, नाश्ता और भोजन देने को लेकर समय निर्धारण भी किया है। सुबह 7 बजे चाय, 8.30 बजे फिर नाश्ता, दोपहर एक बजे भोजन, शाम में 6 बजे चाय-बिस्कुट और फिर रात को 8 बजे भोजन देने का निर्देश दिया गया है।
पानी के लिए अलग से प्रतिदिन प्रतिव्यक्ति 50 रुपये खर्च होगा
प्राप्त जानकारी के अनुसार विभाग ने संक्रमितों के लिये शुद्ध पेयजल बोतलबंद पानी के रूप में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इसके लिए प्रतिदिन प्रतिव्यक्ति 50 रुपये अलग से खर्च किये जायेंगे।
राज्य में 515 कोविड केयर सेंटर है
बिहार में अभी 515 कोविड केयर सेंटर हैं। जिनमें करीब 15 सौ से अधिक संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इन मरीजों की देखभाल के लिए डॉक्टर व पारा मेडिकल कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।