


गोपालपुर – पीएम आवास योजना के तहत राशि लेकर आवास नहीं बनाने वाले लाभुकों को लाल व सफेद नोटिस जारी कर ततकाल आवास निर्माण प्रारंभ करने का निर्देश बीडीओ वीणा चौधरी ने दिया है. उन्होंने बताया कि लाल व सफेद नोटिस के बावजूद आवास नहीं बनाने वाले लाभुकों पर राशि की वसूली करने हेतु वाद दायर कर सरकारी राशि की वसूली प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी.
