0
(0)
  • बिहपुर विस का वर्चुवल रैली संपन्न

नवगछिया – बिहपुर विधानसभा का जदयू का वर्चुअल सम्मेलन बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई. सम्मेलन को राज्यसभा सांसद राजीव राजन सिंह उर्फ ललन सिंह, मंत्री मदन सहनी, मंत्री महेश्वर हजारी और पूर्व राज्यसभा सांसद कहंकशा प्रवीण ने संबोधित किया .सम्मेलन को संबोधित करते हुए ललन सिंह ने कहा कि बिहार के विकास की जितनी बड़ी लकीर नीतीश कुमार ने खिंची है उसकी कल्पना 2005 से पहले किसी ने नही की थी. बिहार में दहशत के माहौल के सिवा कुछ नहीं था. बिजली, सड़क, शिक्षा, विद्यालय, अस्पताल की स्थिति बदतर थी. नीतीश कुमार ने सड़क, बिजली, सड़क ,अस्पताल, पूल-पूलिया, शिक्षा इत्यादि के क्षेत्र में तेजी से काम किया है. बिहार के गली-गली में पक्की सड़क बनाई गई. 10 साल पूर्व बने सड़क को पुनः बनाने की तैयारी चल रही है जिसका टेंडर उसी एजेंसी को मिलेगा जो 7 साल तक मरम्मत का जिम्मा लेगी .

घर-घर बिजली पहुंचाने के बाद अब सिंचाई के लिए खेतों में बिजली पहुंचाने की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही हैं. बिहार को बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए नवीनगर, बाढ़, कांटी और बरौनी थर्मल पावर में काम तेजी से चल रहा है. कानून का राज हमने कायम किया और आगे भी हम ही करेंगे. सात निश्चय के साथ बिहार की तस्वीर बदल चुकी है. नीतीश कुमार ने छात्र, युवा, महिला, अल्पसंख्यक, पिछडों और दलितों को मुख्यधारा में लाने का काम किया है. जनता पुनः मौका सेवा करने वालों को देगी. ललन सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि गुंडा राज चलाने वाले किस हक से वोट मांग रहे हैं. लालू ने जीवन में 10 हजार करोड़ की अवैध संपत्ति बनाने के सिवा कोई काम नहीं किया है. तेजस्वी अपने पिता से पूछ कर युवाओं को 10 हजार करोड़ की संपत्ति बनाने का नुस्खा बताएं. लालू स्वंत्रता सेनानी नहीं थे बल्कि चारा घोटाला में जेल में सजा काट रहे हैं.

मंत्री मदन सहनी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री ने कोरोना काल में सूझ-बूझ से काम किया है. 21 लाख लोगों को कोरेंटाईन कर सुरक्षित घर पहुंचाया . बिहार में 23.38 लाख परिवार को जीविका के द्वारा चिन्हित किया गया जिनके पास राशन कार्ड नहीं था. सरकार इन परिवारों को अनाज देने की तैयारी कर रही है. बिहार में कुल 1 करोड़ 68 लाख परिवारों को राशन कार्ड दिया गया है जिन्हें प्रत्येक माह अनाज मिल रहा है. हमारे पार्टी में सभी समुदायों की भागीदारी है. पंचायती राज चुनाव 2006 में महिलाओं को 50% और पिछडों को 20% आरक्षण देकर मुख्यधारा में लाने का काम किया गया है. जेपी, लोहिया और कर्पूरी ठाकुर के सिद्धांतों को आगे बढ़ाने वाले एकमात्र नेता नीतीश कुमार हैं.

वहीं मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि नीति और नीयत के मामले में नीतीश कुमार से बेहतर कोई नहीं है. नेता प्रतिपक्ष हर मुसीबत और आपदा में बिहार से फरार हो जाते हैं और मौका देखते ही अपनी राजनीति चमकाने का काम करते हैं. कुछ लोग जाति समूह के नाम पर नेता बन जाते हैं. ऐसे लोग निजी स्वार्थ के लिए राजनीति करते हैं जिन्हें बिहार के विकास से कोई मतलब नहीं है. ऐसे लोगों जनता आगामी चुनाव में सिरे से नकार देगी.

पूर्व राज्यसभा सांसद कहंकशा प्रवीण ने कहा कि कि बिहार में विकास का मतलब नीतीश कुमार है. हमारे नेता के शासनकाल में महिला उत्थान के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हुआ है. नारी शिक्षा और नारी सुरक्षा हमेशा नीतीश कुमार की प्राथमिकता रही है.अल्पसंख्यकों के लिए जितने काम नीतीश कुमार ने किये हैं उसका एक चौथाई भी भी लालू के शासनकाल में नहीं हुआ. अल्पसंख्यकों को भ्रमित करने और वोट बैंक के इस्तेमाल करने का काम लालू ने किया है. नवगछिया क्षेत्र में कोसी नदी पर बने बाबा विशुरावत पूल क्षेत्र की तस्वीर बदल दी है. विक्रमशिला सेतु पूल के समानांतर फोर लेन पूल बनने की शुरूआत बहुत जल्द होगी. मीडिया सेल जिला संयोजक रवि कुमार ने कहा कि इस सम्मेलन में जिलाध्यक्ष समेत, सभी प्रखंड अध्यक्ष, सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी और बिहपुर विधानसभा के बूथ स्तर के हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए. जिलाध्यक्ष बीरेन्द्र कुमार सिंह कुशवाहा ने सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता का आभार व्यक्त किया है.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: