5
(1)

नारायणपुर – प्रखंड के गंगा नदी बलाहा घाट नारायणपुर में शुक्रवार की दोपहर लगभग 1:15 बजे बलाहा निवासी सहेंद्र यादव (62)भैस के साथ प्रतिदिन की तरह तैरकर गंगा नदी पार करते समय बीच गंगा में सॉस फुलने से डुबकर मौत हो गया.ग्रामीणों की सुचना पर पहुंचे मुखिया नरेंद्र कुमार,भाजपा प्रखंड अध्यक्ष पवन यादव,नारायणपुर सीओ अजय सरकार भवानीपुर पुलिस के एएसआई रवि कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच ग्रामीण गोताखोर व मछुआरे की मदद से शव ढूंढने का प्रक्रिया शुरू की दो घंटे की मशक्कत बाद सहेंद्र यादव का शव गंगा नदी से बाहर निकाल पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया.

पीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डा.विनोद कुमार ने मृत घोषित किया और भवानीपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा.प्रत्यक्षदर्शी
नाविक मुन्नी मंडल ने बताया की सहेंद्र यादव के साथ शंभू एवं अर्जुन भैंस के सहारे गंगा पार कर रहा था दोनो लोग नदी के उसपार होने पर सहेंद्र को नहीं देखने बाद उसकी साथ वाली लाठी नीचे से बाहर आकर नदी में तैरने पर डुबने की आशंका हुई और आग की तरह पुरे क्षेत्र में खबर फैल गई लोगों एवं परिजनों का हुजूम गंगा घाट पर जमा हुआ मृतक की पत्नी रंजू देवी, पुत्री मुन्नी, सुधा, कविता, सोनी, प्रीती एवं पुत्र मनीष, आशीष गंगा घाट पर चित्कार कर रहे थे शव ढूंढने में मछुआरा एवं ग्रामीण गोताखोर नुर मोहम्मद, मो.

कासिम उर्फ पप्पू के सहयोग से जाल डालकर गंगा नदी से शव को बाहर निकाला गया. वहीं मुखिया तनीशी सिंह,उपसरपंच अमरेंद्र यादव ने आपदा पदाधिकारी से दुरभाष से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मॉग की वहीं नारायणपुर अंचलाधिकारी अजय सरकार ने बताया कक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आपदा के तहत मिलने वाली सरकारी प्रावधान के अनुसार पीड़ीत परिवार को मुआवजा दिया जाएगा.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: