


नवगछिया : नवगछिया में शनिवार को पांच नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने की पुष्टि हुई है. संक्रमित पाए गए मरीज में नवगछिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद के दो स्वास्थ्य कर्मी, नवगछिया अनुमंडल कार्यालय के एक कर्मी, नवगछिया शहर का एक युवक एवं धोबिनिया कि एक महिला शामिल हैं.

नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में एंटीजन कीट से किए गए जांच में सभी चारो की रिपोर्ट पोजेटिव आई है. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि संक्रमित पाए गए मरीज को कोरोना से संदर्भित दवा उपलब्ध कराकर होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.
