गोपालपुर – गंगा व कोसी नदी की संभावित बाढ की तैयारी रंगरा प्रखंड में पूरी कर ली गई है.अंचलाधिकारी जितेन्द्र कुमार राम ने बताया कि चार स्थानों पर सामुदायिक रसोई बाढ के दौरान संचालित किये जायेंगे.
कटरिया रेलवे स्टेशन स्थित सामुदायिक रसोई का प्रभार प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अजय कुमार को, प्राथमिक विद्यालय मदरौनी एनएच स्थित सामुदायिक रसोई का प्रभार प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी धीरज कुमार को, विनोवा उच्च विद्यालय, तिनटंगा दियारा स्थित सामुदायिक रसोई का प्रभार बीएओ विनोद कुमार को दिया गया है. सीडीपीओ को प्रखंड मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम का प्रभारी बनाया गया है. अंचलाधिकारी ने बताया कि 22 गोताखोरों व आठ पंजीकृत नाव बाढ प्रभावित क्षेत्रों में कार्यरत रहेंगी.