की घोषणा की कल से इस अभियान की शुरुआत हुई इसके साथ ही सियासी टकराव भी शुरू हो चुका है विरोधी दल ने इस पर सवाल खड़े कर दिए हैं बिहार कांग्रेस के विधान मंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि टीकाकरण उत्सव मनाने की बात पीएम मोदी द्वारा की जा रही है कोरोना महामारी में लोगों की मौत हो रही है टीकाकरण के लिए वैक्सीन उपलब्ध नहीं है और आप कुछ सामान आने की बात कर रहे हैं जरूरतमंदों को उपलब्ध करवाइए उत्सव मत बनाइए जब देश को करुणा से मुक्ति मिल जाएगी तब आप उत्सव मनाइयेगा।
वहीं उन्होंने भागलपुर के अस्पतालों की व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों के लिए बेड नहीं मिल पा रहा है। बरामदे पर लोग सो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग का अस्पतालों पर नियंत्रण नहीं है। अस्पताल के हालात बद से बदतर है। मैं चाहूंगा माननीय मुख्यमंत्री इसकी जाँच करवाये।