


नारायणपुर – पीएचसी नारायणपुर में सोमवार को 23 लोगों का कोरोना एंटिजन जांच किया गया संदिग्ध 108 लोगों का सेंपल आरटीपीसीआर जांच में भेजा गया साथ ही कोरोना वैक्सीन का टीका 430 लोगों का लगाया गया है. जांच में पीएचसी नारायणपुर का एक निजी कर्मी कोरोना संक्रमित पाया गया. आश्य की जानकारी देते हुए पीएचसी प्रभारी डा विनोद कुमार ने बताया की संक्रमित कर्मी नगरपारा उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या सात के नारायणपुर गांव से है जिसे होम कोरंनटाईन में रहने का निर्देश दिया गया है इस प्रकार से नारायणपुर में कोविड 19 संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर सात हो गया है लोगों से पीएचसी प्रभारी ने दो गज दुरी मॉस्क जरूरी का अपील किया है.

