


रंगरा – कोरोना गाइडलाइन का उलंघन करते हुए भागलपुर से पूर्णियां जा रही एक बस को रंगरा पुलिस ने सोमवार को रंगरा चौक के पास जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष माहताब खान ने कहा कि बस पर क्षमता से अधिक लोगों को चढ़ाया गया था. जबकि कोरोना गाइड लाइन के हिसाब से बस पर क्षमता से भी कम यात्रियों को चढ़ाना है. बस से यात्रियों को उतार से दूसरे वाहनों से गंतव्य तक प्रस्थान करवाया गया. जबकि बस को जब्त कर वरीय पदाधिकारियों को सूचित किया गया है.

