


गोपालपुर – मारुती कार की ठोकर से बाबू टोला कमलाकुंड फकरतकिया आगो देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन फानन में परिजनों द्वारा पीएचसी लाया गया. जहाँ मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी गोपालपुर डा सुधांशु कुमार ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही प्रशिक्षु आरक्षी उपाधीक्षक सह गोपालपुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार, इंसपैक्टर भारत भूषण सहित पुलिस अधिकारी व जवान मौके पर पहुँचे तथा गाडी की धर पकड के लिए छापेमारी किया जा रहा है.

