

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के एन एच 31पर आमने सामने टक्कर में खगड़ियॉ जिले के चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत पटराहा निवासी ट्रक चालक मनोज मंडल जख्मी हो गया.

स्थानीय लोगों की सुचना पर पहुंची भवानीपुर पुलिस ने जख्मी चालक मनोज मंडल का प्राथमिक उपचार पीएचसी नारायणपुर में करवाया गया. पीएचसी के डाक्टर ने खतरे से बाहर बताया है.घटना को लेकर जख्मी चालक ने भवानीपुर ओपी में ट्रक संख्या बी आर 01जी 7650 के चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है.उक्त जानकारी थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने दिया.

