


प्रतिनिधि बिहपुर- प्रखंड के गौरीपुर हाईस्कूल के 55 वर्षीय शिक्षक एवं बिहपुर के वार्ड नंबर छ्ह का एक 18 साल का युवक एवं वार्ड नंबर सात से एक 33 वर्षीय युवक कोरोना पॉजीटिव पाया गया हैं. यह जानकरी बी सी एम शमशाद आलम ने देते हुये बताया की तीनों को होम आइसोलेशन मे रखा गया हैं.

