


नारायणपुर- पीएचसी नारायणपुर में बुधवार को 19 लोग कोरोना संक्रमित पाया गया है मामले का पुष्टी करते हुए पीएचसी प्रभारी डा.विनोद कुमार ने बताया की नवोदय विद्यालय नगरपारा से एक शिक्षक मनोहरपुर से सात पुरूष एवं नौ महिला समेत भ्रमरपुर एवं नवटोलिया से एक-एक पुरूष शामिल है.नारायणपुर में संक्रमित की संख्या बढकर 29 हो गई है सभी संक्रमित को पीएचसी से दवाई देते हुए होम कोरंनटाईन में रहने का निर्देश दिया गया है.
