नवगछिया – नवगछिया बाजार में एक दुकानदार और एक वृद्धा के बीच खरीदने के बर्तन लौटाने को लेकर विवाद को नवगछिया थाने में प्रतिनियुक्त दरोगा अजीत ने मौके पर ही सुलझा दिया है. जानकारी के अनुसार एक वृद्धा ने अपनी बेटी की शादी के लिए बर्तन की दुकान से कुछ बर्तनों की खरीदारी की थी जिस पर वृद्धा ने दुकानदार से ही नाम भी लिखवा लिया था.
कुछ देर बाद ही वृद्धा यह कहकर बर्तन लौटाने के लिए आयी कि किसी ने उसे यह बर्तन दे दिया है इसलिए अब इस बर्तनों की जरूरत नहीं है. वृद्धा ने दुकानदार को बताया कि वह काफी गरीब है. अब जब बर्तन का इंतजाम हो गया है तो अगर उसे पैसे मिल जाते तो शादी में वह इसी पैसे से कोई दूसरा इंतजाम करती. लेकिन बर्तन में नाम लिखवाया हुआ था इसलिए दुकानदार बर्तन वापस करने से आनाकानी कर रहा था. अंततः ढाई सौ रुपए काटने के बाद दुकानदार बर्तन लौटाने के लिए राजी हुआ लेकिन वृद्धा ढाई सौ रुपया कम लेना नहीं चाह रही थी.
दुकानदार और वृद्धा के बीच बता बाती हो ही रही थी कि मौके पर पहुंचे नवगछिया थाने में प्रतिनियुक्त दारोगा अजीत ने पूरे मामले को समझते हुए वृद्धा के तरफ से ढाई सौ रुपये दुकानदार को दे दिए और पूरा विवाद सुलझा दिया. वृद्धा ने दारोगा अजीत को धन्यवाद दिया.