रंगरा – नेत्र संबंधी रोगों से निजात दिलाने के लिए रंगरा पीएचसी में रविवार को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा शिविर लगाकर विटामिन ए की खुराक बच्चों को दी गई. रंगरा पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी रंजन कुमार ने कहा कि विटामिन ए की कमी से अक्सर देखा जाता है कि बच्चों में कई तरह के नेत्र संबंधी रोग उत्पन्न हो जाते हैं.
इलाके में देखा जा रहा है कि कई बच्चे विटामिन ए की कमी के कारण रतौंधी बीमारी के शिकार हो जाते हैं. ऐसी स्थिति में बिहार सरकार बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जा रही है. रंगरा पीएचसी में चलाए गए इस अभियान में स्वास्थ्य प्रबंधक श्वेता कुमारी समेत सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी भागीदारी दी है