पूरे प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे राज्य भर के प्रशासनिक पदाधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हर एक जिले की अद्यतन जानकारी ली, भागलपुर के समाहरणालय परिसर स्थित समीक्षा भवन में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, सीनियर एसपी निताशा गुड़िया,
नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज, सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा सहित जिले के सभी अधिकारीे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मौजूद रहे, इस दौरान मुख्यमंत्री ने डीएम सुब्रत कुमार सेन से भागलपुर में कोरोना संक्रमण की जानकारी हासिल की और जिला प्रशासन के द्वारा किए जा रहे कार्यों को विस्तार पूर्वक जाना, मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी सहित सभी अधिकारियों को कोबिड संक्रमण से बचाव को लेकर राज्य सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन को कड़ाई से पालन कराने की बात करते हुए,
सभी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधा दुरुस्त करने और सभी कंटेनमेंट जोन में अधिक से अधिक लोगों का कोरोना जांच कराए जाने पर बल दिया.