रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर भागलपुर में लाखों रूपया ठगी का मामला सामने आया है, दरअसल परबत्ती के एक लॉज में रहने वाले पंकज कुमार, आशीष कुमार सहित कई युवकों ने नाथनगर के करेला चौक निवासी जयशंकर प्रसाद पर रेलवे में नौकरी लगाए जाने के नाम पर लाखों रूपया ठगी का आरोप लगाया है,
युवकों ने इस बाबत डीआईजी को लिखित आवेदन भी दिया है, आवेदन में यह बताया गया है कि जयशंकर प्रसाद के द्वारा कोलकाता रेलवे बोर्ड में नौकरी लगाने की बात की गई थी,
बताया जा रहा है कि खुद से जालसाज ने वेबसाइट बनाया था, जिसको रेलवे का बताकर कोलकाता में फॉर्म भरवाया था और इंस्टॉलमेंट में रुपये लिए गए,
यह मामला 2020 जनवरी में शुरू हुआ था, डीआईजी को आवेदन दिए जाने के बाद डीआईजी ने जालसाजी के इस मामले के उद्भेदन को लेकर सीनियर एसपी को जिम्मेवारी सौंपी है, जिसके बाद सीनियर एसपी निताशा गुड़िया ने एएसपी पूरन झा और मधुसुदनपुर थाना को पूरे मामले के उद्भेदन को लेकर निर्देश दिया है.